खोहर में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण जागरूकता अभियान का किया आयोजन
निंभोर (बहरोड,अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) क्षेत्र के गांव खोहर में शहीद दलीप सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण जागरूकता अभियान का आयोजन महिला एवं बाल विकास अधिकारी अलवर व अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण युवा प्रकोष्ठ बहरोड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरपंच पूनम देवी में अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ऋषि राज सिंघल उपनिदेशक महिला अधिकारिता ने कहा कि महिलाओं को सबसे ज्यादा प्रताड़ित करते हैं तो वह है हमारा समाज जिसके कारण आज महिलाएं अपने आप को खुलकर किसी के सामने नहीं आ पाती लेकिन समय का बदलाव महिलाओं को साक्षरता की ओर ले कर जा रहा है निश्चित ही महिलाओं के साथ गलत हो रहा है उसका विरोध महिलाएं करें ताकि दूसरी महिलाओं को भी आगे आने का मौका मिले गलत चीजों का विरोध करें ताकि सही और गलत का समाज को पता चले। पायल जांगिड़ चेंजमेकर अवॉर्डी ने कहा कि हमारे समाज में घूंघट पर था जो कि पुराने काल से चली आ रही है जिसे हटाना चाहिए और महिलाओं को घुंघट से बाहर आकर अपनी मर्यादा बनाकर समाज के प्रति जागरूक होकर काम करना चाहिए शिक्षित महिलाओं को गरीब और अनपढ़ महिलाओं को सहारा देना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करना चाहिए, श्यामलाल कटोरिया जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को रोजगार की कमी नहीं है कमी है उनके अंतिम विश्वास की सरकार के द्वारा अनेक तरह की योजनाएं लाई जा रही है जिनका लाभ लेना चाहिए । संगीता यादव महिला एवं बाल विकास अधिकारी बहरोड़ ने कहा कि सती प्रथा समाज के लिए सबसे बड़ा अपराध था जिसे महिलाओं को घुट घुट कर जीना पड़ रहा था। महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए आगे आकर अपना काम करना चाहिए जो कि देश के हित में हो, सतपाल यादव ने कहा कि महिला अपने समाज के लिए कुछ करना चाहती है लेकिन परिवार के ही लोग डांट फटकार कर उसे घर में ही बैठा देते हैं लेकिन महिलाओं को ऐसा नहीं सहन करना है उस चीज को विरोध करना है और अपने कर्तव्य की पालना करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते चले जाना है।
डाॅक्टर सविता गोस्वामी मंथन फाउंडेशन ने कहा कि बच्चियां अपना स्वास्थ्य का रखरखाव पूरी जिम्मेदारी से रखना चाहिए जरूरत पड़ने पर अपने गुरुजनों और अपने परिवार परिवार के लोगों को खुलकर बात करनी चाहिए, महेश जांगिड़ अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बहरोड़ ने महिलाओं को अपने अधिकारों व कानून के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही घुंघट की आड में गांव की सरपंच मंच पर बैठी हुई थी जिसको लेकर चेंजमेकर अवार्डी पायल जांगिड़ ने सरपंच से आग्रह किया कि घूंघट अगर करना है तो बाहर के लोगों से करें ना कि अपने गांव के से कार्यक्रम में विराजमान सरपंच की सास ने सरपंच का घूंघट उठा कर महिला को अपने अधिकारों के साथ सभी के बीच में खड़े होने का आश्वासन भी दिया । विद्यालय प्रिंसिपल गायत्री यादव ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया उनका धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन कृष्ण अध्यापक ने किया। कार्यक्रम में रामानंद, मनोज ,जोगिंदर, अमर सिंह, कोशिश, विरेन्द्र, जसवंत, अशोक , मनीषा ,सतीश पंच, सत्यवान पंच, जगराम ठेकेदार, दुलीचन्द राघव , पुर्व सरपंच दिनेश राघव , पूर्व उप सरपंच संजय राघव, पूर्व पंच सतीश योगी, जगदीश अध्यापक ,आदि मौजूद रहे