प्रत्येक मंगलवार को सभी बाजार एवं दुकाने आगामी आदेश तक रहेगी बन्द, उपखंड अधिकारी ने ली व्यापारियों के साथ बैठक
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार उपखंड बहरोड की सभी बाजार, दुकाने, वाणिज्यिक मॉल, वाणिज्य प्रतिष्ठान, शोरूम, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, लाइब्रेरी, कोचिंग सेंटर, सभी व्यवसायिक गतिविधियां यथा अनाज मंडी, फल व सब्जी मंडी पूर्ण रूप से प्रत्येक मंगलवार को आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।
उक्त आदेश औद्योगिक इकाइयां फैक्ट्रियां जिन में निरंतर उत्पादन हो रहा हो। औद्योगिक इकाइयां फैक्ट्रियां जिनमें रात्रिकालीन सिफ्ट चालू हो। आईटी कंपनियां, केमिस्ट शॉप, अनिवार्य आपातकालीन एवं अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकाने/कार्यालय। विवाह संबंधी समारोह, चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्य स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने वाले यात्री गण। औद्योगिक कार्यों में कार्यरत श्रमिकों के आवागमन के उपयोग में काम आने वाले संस्थागत एवं स्वयं के वाहन। भारत सरकार, राज्य सरकार के कार्यालय सरकारी/अर्द्ध सरकारी सार्वजनिक उपक्रम संस्थान/कार्यालय। यात्री माल वाहक वाहन। डेयरी, आटा चक्की प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक तथा सांय काल 4बजे से 8 बजे तक। रेस्टोरेंट, होटल व ढाबों पर रात्रि 8 बजे बाद खाना नहीं खिलाया जाएगा। केवल टेक अवे एवं होम डिलीवरी की सुविधा अनुमति होगी।