सामुदायिक केन्द्र बहरोड़ में कोविड वैक्सीन हुई खत्म, निराश लौटे लोग
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) प्रदेश में कोरोना फिर से तेजी से बढ़ता जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए बहरोड़ क्षेत्र में शासन और प्रशासन तंत्र जोरों से जुटा हुआ है। सरकार के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी और कोराना कोर कमेटी सदस्य प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक कर टीकाकारण बूथ पर भेज रहे हैं। लेकिन बूथ पर वैक्सीन खत्म हो जाने से लोगों को निराश होकर वापिस लौटना पड़ रहा है। यही हाल शुक्रवार को बहरोड़ सामुदायिक केन्द्र पर देखने को मिला। जहाॅ कोविड टीका लगवाने वालों की लाईन लगी हुई थी। लेकिन वैक्सीन खत्म हो जाने के चलते लोगों को निराश होकर वापिस लौटना पड़ रहा है।
अब वैक्सीन खत्म होने से लोगों में चिंता बनी हुई है। क्योंकि जैसे-जैसे कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे मृत्यु दर भी बढ़ती जा रही है। अब सवाल ये है कि कब तक अस्पतालों को पूरी वैक्सीन मिल पाती है। इस सम्बन्ध में सामुदायिक केन्द्र बहरोड़ में टीकाकरण कर रहे चिकित्सा कर्मी जितेन्द्र का कहना है कि आज तीस वैक्सीनेशन किये गये हैं। अब वैक्सीन खत्म हो गई हैं। जिसकी जानकारी अलवर भेज दी गई है। वैक्सीन पहूॅचंेगी तब टीके लगाये जायेंगे।