पिता पर्यावरण प्रेमी थे तो बेटे ने 21वीं पुण्यतिथि पर 200 पौधे किए वितरण
101 ट्री गार्ड सहित किया पौधेरोपण
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) अपने पर्यावरण प्रेमी पिता की समृति में , एवं उनके पर्यावरण प्रेम का अनुसरण करते हुए मोती बोर खेड़ा स्थिति नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी एवं सेल टैक्स कमिश्नर मनफूल सिंह चौधरी नहीं अपने स्वर्गीय पिता कनीराम जी सगडोलिया की 21वीं पुण्यतिथि पर 200 पोधे ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किए ।
वही गौशाला में एवं मुख्य मार्गों में 101 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । वहीं गायो को केले खिलाए , नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक हंसराज चौधरी ने बताया कि 10 अगस्त को पिताजी की 21वीं पुण्यतिथि थी ।
हम इस पुण्यतिथि को यादगार बनाने के लिए आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों को 200 पौधे निशुल्क वितरित किए वही मुख्य मार्गों पर 101 पौधे लगाकर पिता की पुण्यतिथि को यादगार बनाया ।वही हर वर्ष पिता की पुण्यतिथि पर पौधे लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया , बढ़ता प्रदूषण ,घटते जंगल के कारण कोरोना काल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत के चलते हजारों लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ा , वही मेरे पिताजी स्वर्गीय कनीराम जी सगडोलिया भी पर्यावरण प्रेमी थे , उनके लगाए गए पौधे आज वटवृक्ष का रूप ले चुके हैं । हर वर्ष उनकी स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इस मौके पर संस्थापक हंसराज चौधरी ,टैक्स कमिश्नर मनफूल सिंह चौधरी , हरफूल चोधरी , गोसेवक महिपाल सिंह चोधरी , यशपाल चोधरी ,सहित नवग्रह आश्रम के सेवक मौजूद थे ,