स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित
समाज सेवा एवं कोविड महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार के साथ दिए जाएं औषधीय पौधे- जिला कलक्टर
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई ।
जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान जिले में समाज सेवा व कोविड महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जिला प्रशासन की तरफ से पुरस्कार के साथ वन विभाग द्वारा चलायी जा रही ’घर-घर औषधि योजना’ के तहत औषधीय पौधों का वितरण किया जाए। नकाते ने परिवहन व चिकित्सा एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन में कोरोना बचाव का संदेश देने व जागरूक करने वाली प्रदर्शनी या झांकी बनायी जाए ।
उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन की पालनानुसार एवं गरिमामय आयोजित हो। बैठक में उन्होंने यूआईटी व नगर परिषद के अधिकारियों को मुख्य समारोह स्थल पर पीने के पानी एवं बारिश से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था करने व मुख्य समारोह स्थल की अन्य समुचित व्यवस्थाए करने के निर्देश दिए,
साथ ही मेडिकल विभाग के अधिकारियों को कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर सैनेटाइजर, मास्क थर्म स्कैनिंग आदि की व्यवस्था की जाए । बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुश्री वंदना खोरवाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।