मुंडावर थाना पुलिस की कार्यवाही: एक हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार आईपीएस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ पर चलाए जा रहे मिशन शो अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा महावीर सिंह व्रताधिकारी के सुपर विजन में मुंडावर थाना अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में मिशन शो के तहत कार्यवाही करते हुए फाइनेंस कंपनी के केसीयर के साथ लूट के मामले फरार चल रहे ईनामी बदमाश सचिन उर्फ आधार कार्ड पुत्र भागमल जाति जाट निवासी झाबुवा थाना बावल जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार किया।
थाना अधाकरी लक्ष्मीकांत ने बताया कि ओन्ड मीणा थाना सलेमपुर जिला दोसा निवासी सुनील पुत्र बाबूलाल जोकि हालही कलेक्शन एजेंट दिगम्बर फाइनेंस कम्पनी रेवाड़ी ने थाने में 16फरवरी को मामला दर्ज कराया की एजेंट अलीपुर से कलेक्शन लेकर वापिस रेवाड़ी जाते वक्त शाचोद से निकलते ही दो अज्ञात बाईक सवार पीछे से बाइक को धक्का मार कर गिरा दिया और मुझे डांडो से मारने लग गए व बंदूक की नोक पर कलेक्शन का बैग छीन कर भाग गए दिनदहाड़े लूट की वारदात को गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित कर अधिसूचना व संदिग्ध मोबाइल धारकों से पूछताछ कर वारदात में शामिल हुए मुलजिम सचिन उर्फ आधार कार्ड को गिरफ्तार किया गया है इस प्रकरण में पहले भी तीन अपराधी को गिरफ्तारी किया जा चुका ।
मुलजिम द्वारा पुलिस की पूछताछ में करीब 1 दर्जन से अधिक लूट की वारदात करना स्वीकार किया है और मुलजिम की पूछताछ के आधार पर काफी अन्य वारदातों में शामिल 1 दर्जन से अधिक अपराधियों को चिन्हित किया गया है जिसके द्वारा बावल नीमराणा कोटकासिम में लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है मुलजिम से मामले की गहनता से पूछताछ जारी है। कार्रवाई के लिए गठित टीम में लक्ष्मीकांत शर्मा थाना अधिकारी पुलिस थाना मुंडावर, राजवीर सिंह एएसआई पुलिस थाना मुंडावर, .जोगेंद्र कांस्टेबल पुलिस थाना मुंडावर आदि रहे