करुणा से ही समस्याओं का समाधान - अस्मिता सत्यार्थी
गोलाकाबास (अलवर, राजस्थान/रितीक शर्मा) गोलाकाबास में बाल मित्र ग्राम के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सत्यार्थी मुवमेंट फॉर ग्लोबल कैंपेशन की मुख्य ट्रस्टी अस्मिता सत्यार्थी ने नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के मिशन करुणामय दुनिया के सपने को साकार करने के लिए कहा की आज देश और दुनिया में शिक्षा के साथ साथ दिलो में करुणा का दीप जलाना अतिआवश्यक है क्योंकि दुनिया में आज अशांति, अविश्वास, लूटमार, धर्म के नाम पर मारकाट, जाति के नाम पर भेदभाव, छुआछूत इत्यादि के कारण लोग आपस में दिलो में छुपी करुणा को भूला चुके है हम केवल अपने तक सीमित होते जा रहे है। उन्होंने संकल्प दिलाया की हम सबको सहानुभूति संवेदना से ऊपर उठकर दुसरे के दुख को अपना दुख समझकर उसका समाधान करना है। इस दौरान प्रोजेक्ट दिनेश शर्मा व बिरकडी के ग्राम सरपंच राकेश कुमार, राष्ट्रीय बाल सरपंच ललिता दुहारिया, स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ता मौजूद रहे।