ट्रैक्टर चोरी के शक में चिरंजीलाल की हत्या के मामले मे गोविंदगढ़ क्षेत्र के 2 आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी सहित कुल 9 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए चिरंजी लाल सैनी हत्याकांड में आज गोविंदगढ़ पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को और गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदगढ़ पुलिस ने हुसैन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गोविंदगढ़ किले के पास आगराकी रोड, वारिस पुत्र समयदीन निवासी टीकरी थाना गोविंदगढ़ को पुलिस ने टीम गठित कर गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया गया है
वहीं न्यायालय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैनल अधिवक्ता के रूप में प्रहलाद चौधरी एवं सोनपाल सैनी पीड़ित के घर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित पक्ष से मिलकर स्थिति का जायजा लिया गौरतलब है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मोब लिंचिंग एवं आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ित पक्ष को तुरंत सहायता का प्रावधान है जिसमें आर्थिक स्थिति के अनुसार 5 से 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है, वहीं पुलिस के द्वारा भी पीड़ित पक्ष को तुरंत प्रभाव से आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को लिखा गया है जिसमें मृतक को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दिए जाने की अनुशंसा की गई है