मेघवंशी समाज में पहली बार समाज सेवी अमित त्यागी की मृत्यु पर पुत्रीयों ने दी मुखाग्नि
आमेसर (भीलवाड़ा, राजस्थान) आमेसर मेघवंशी समाज में पहली बार कुरीतियों को तोडते हुए समाज सेवी अंटाली, तहसील आसींद निवासी अमित त्यागी को दोनों पुत्रियां लक्षिता एवं विजयेता ने मुखाग्नि दी। मेघवंशी समाज में आज दिन तक ऐसी धारणा थीं कि पिता की मृत्यु उपरांत पुत्र ही मुखाग्नि देते हैं परन्तु रामद्वारा संग्रामगढ़ के अध्यक्ष बहादुर मेघवंशी एवं राजस्थान मेघवाल परिषद के जिला अध्यक्ष जितेंद्र मेघवंशी एवं छात्रावास कमेटी के सचिव धर्मी चंद मेघवंशी की पहल पर इस कुरुति को तोडते हुए दोनों पुत्रियों ने मुखाग्नि दी। इस पहल का सभी समाज के लोगों ने समर्थन किया। समाजसेवी अमित त्यागी अंटाली ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच रहे हैं एवं मेघवंशी समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी रहे हैं। अमित त्यागी के पिता राजमल त्यागी रामद्वारा संग्रामगढ़ के अध्यक्ष रहे। समाजसेवी त्यागी के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके कार्यो को याद किया और अपूर्णीय क्षति बताया। इस अवसर पर अंटाली सरपंच दुर्गा सिंह राठोड़, सत्यनारायण सेन, घनश्याम जाट , नौरतमल रेगर, गोपाल सिंह राठोड़ बदनोर, धर्मीचंद मेघवंशी बराना, इजि. श्रवण लाल मेघवंशी, भागुराम खातोला, बोयता राम, हीरालाल दातडा, शंकर लाल मांडल, रामलाल केकड़ी, मीठ्ठालाल पाटन, दयाराम पाटन ताराचंद अजमेर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रह कर दाहसंस्कार में शरीक हुए।