अन्तरराष्ट्रीय रेलवे क्रोसिग धावक सैनी ने भारत देश को दिलाया स्वर्ण पदक: कस्बे मे सर्वसमाज के द्वारा डीजे की धुन पर जोर शोर से किया स्वागत
रैणी (अलवर, राजस्थान) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के गांव डेरा के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी धावक रत्तीराम सैनी ने जर्मनी देश के बर्लिन मे जुलाई माह मे 10 किलोमीटर की दौड लगाकर विश्व मे भारत देश का नाम रोशन किया है तथा राजस्थान मे अलवर का और अलवर मे रैणी क्षेत्र के डेरा गांव का नाम रोशन किया है।
अन्तरराष्ट्रीय धावक रत्तीराम सैनी ने हमारे भारत देश को स्वर्ण पदक दिलाकर दुनिया मे नाम रोशन किया है इसी खुशी मे स्थानीय ग्राम पंचायत डेरा ने 13 अगस्त को खिलाड़ी सैनी एक चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया।
मंगलवार को रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित रैणी कस्बे मे सर्वसमाज के लोगो द्वारा डीजे की धुन पर नाच गान कर खिलाड़ी सैनी का साफा बन्धन कर और पुष्प माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
इस दौरान रमेश चन्द मीना, बादल सैन, स्थानीय सरपंच रैणी प्रतिनिधी शिवचरण सैदावत और ठेकेदार रामखिलारी सैनी , मुरारीलाल अध्यापक सहित अनेक गणमान्य नागरिक सर्वसमाज से मौजूद रहे और महिलाओ के द्वारा तथा बच्चो के द्वारा नाच गान कर बहुत जोश के साथ धावक रत्तीराम का स्वागत सत्कार मान सम्मान किया गया।