रानोठ में अवैध रूप से शराब बेचने वालों में झगड़ा एक की मौत एक घायल
मुंडावर अलवर
मुंडावर के ततारपुर थाना क्षेत्र के गांव रनोट में चल रही अवैध शराब की दुकान पर सोमवार .देर रात पास के ही गांव में शराब बेचने वालों ने मारपीट कर दी आपस में हुई मारपीट में एक व्यक्ति पर चाकू से कई बार बार के जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ततारपुर सीएससी ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद अलवर रैफर कर दिया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसका इलाज जारी है गौरतलब है कि पूरी वारदात खैरथल आबकारी थाना विजय कुमार के सामने हुई ततारपुर थाना क्षेत्र के गांव रानोट में ततारपुर की ओर जाने वाले रोड पर एक अवैध शराब की दुकान पिछले काफी समय से संचालित थी उक्त शराब की दुकान को बंद करवाने के लिए आबकारी अधिकारी विजय कुमार व ठेकेदार रानोट गांव पहुंचे तो अवैध शराब की बिक्री कर रहे रानोट गांव के लोगों को अवैध शराब की दुकान बंद करने के लिए बोलने लगे तभी वहां दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए तथा अन्य को मामूली चोट आई वहीं विक्रम सिंह निवासी मातौर पर कई बार चाकू से वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे ततारपुर के सीएचसी ले जाएगा जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर अलवर रैफर कर दिया जहां विक्रम पुत्र प्रभुदयाल जाट गांव मातोर निवासी की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई गौरतलब है वही खैरथल आबकारी अधिकारी विजय कुमार ने बीच-बचाव किया जिससे उनके शरीर पर भी खून के दाग लग गए वहीं दूसरे घायल व्यक्ति को वीरेंद्र पुत्र हंसराज निवासी अगवानी को अलवर में उपचार जारी है आबकारी अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि वह रात को अवैध शराब की दुकान बंद कराने के लिए पास के गांव रानोट गए थे जहां दो पक्षों में मारपीट हो गई मामला बिगड़ गया वही एक पक्ष के चाकू लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई
खैरथल आबकारी थाना विजय सिंह पहरी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की रानोट गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिसके चलते हुए मौका मुआयना करने गए थे तो वहां दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसके चलते बीच-बचाव के दौरान दो घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गए जिसके चलते उनकी वर्दी भी खून से सन गई एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई
श्याम नूरनगर की रिपोर्ट