जान से मारने की नियत से हमला करने के 2 आरोपी गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़ अलवर
लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अजीत सिंह द्वारा उच्च अधिकारियों के सुपरविजन मे टीम का गठन कर जघन्य एवं संगठित अपराधो की रोकथाम हेतु त्वरित कार्यवाही व प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही कर 2 जान से मारने की नियत से हमला करने के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली ।
घटना एवं कार्यवाही का विवरणः- दिनांक 23-2-2020 को परिवादी श्री रणजीत बैरवा पुत्र रतनलाल बैरवा उम्र 20 साल निवासी सेहरा थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर ने रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 22-2-2020 की समय सांय 5.30 बजे की बात कि हमारे गांव का सुरेन्द्र प्रजापत किसान बुग्गा मे ईट लेकर आ रहा था तो गांव के ही गुरकुल स्कूल के पास सुरेन्द्र के साथ रोककर मुकुन्दपुरा के महेन्द्र सिंह बैरवा उम्र 22 साल, कृष्ण बैरवा पुत्र विश्राम बैरवा उम्र 18 वर्ष विसन पुत्र श्री जगदीश बैरवा उम्र 40 वर्ष निवासीयान मुकुन्द पुरा वालो ने मारपीट की जब हम रणजीत पुत्र रतनलाल बैरवा और मनोज पुत्र रतनालाल बैरवा , सुरेन्द्र पुत्र नामालूम जाति प्रजापत निवासी सेहरा तह. व थाना लक्षमणगढ के यहां ईन लोगो के पास उल्हाना देने गये। तो इनके घर के पास ही इन्होने घेर लिया। तो विशन पुत्र जगदीश ,पवन पुत्र जगदीश, राजपाल पुत्र जगदीश, तो पवन के हाथ मे कुल्हाडी विशन के हाथ मे लाठी, राजपाल के हाथ मे डण्डा था
मनोज के सिर मे कुल्हाडी पवन ने मारी व विशन राजपाल ने भी लाठी डण्डो से मनोज के छोटे भाई रणजीत के साथ मारपीट की जिससे रणजीत घायल हो गया जिससे रणजीत के हाथ ,पैरो मे व शरीर मे चोटे आई ,इनके साथ इनकी महिलाये व इनकी बहन भी मारपीट करने मे शामिल थी, जिससे मनोज ,रणजीत को लेकर अस्पताल गढीसवाईराम मे भर्ती कराया तो मनोज के सिर में करीब 20 टांके आये जिसे अलवर रैफर कर दिया। पुलिस के द्वारा आरोपीयो की तलाश की गई आरोपी उस समय की घटना से फरार थे
दिनांक 10-08-20 को जरिये मुखबीर आरोपी के गांव में होने की सुचना मिलने पर आरोपियों को गांव सेहरा से गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार आरोपीयान का नाम पता
1. पवन कुमार बैरवा पुत्र श्री जगदीश प्रसाद जाति बैरवा उम्र 26 साल निवासी सेहरा थाना लक्ष्मणगढ ।
2. विशनराम पुत्र श्री जगदीश प्रसाद जाति बैरवा उम्र 20 साल निवासियान सेहरा थाना लक्ष्मणगढ।