22 जनवरी को होगा भंडारे का आयोजन और दीपोत्सव कार्यक्रम
रामगढ़ /अलवर/ राधेश्याम गेरा
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के बाल स्वरुप की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कस्बा अलावडा़ के मैन बाजार स्थित दाऊजी मन्दिर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अयोध्या में भगवान राम के मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 21 जनवरी को रामायण पाठ का आयोजन कर 22 जनवरी को प्रातः प्रभात फेरी उसके बाद रामायण पाठ भोग और भोग के पश्चात शिव मंदिर चौक पर भंडारे का आयोजन और सांय काल में सभी मंदिरों सहित मैन बाजार और घरों में दीपोत्सव मना खुशी मनाई जाएगी और विशेष आतिशबाजी की जाएगी।
बैठक के दौरान बिसम्बर जैन, कृष्ण कुमार कालरा,सिद्धार्थ शर्मा,जयप्रकाश साहू,राजेंद्र शर्मा,भोलू गोयल,वेदांशु रावल,हरिऔम दीक्षित, योगेश प्रजापत,मदनलाल चोट मुरादा, मोहित शर्मा,उपेंद्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।