कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए माता श्री गाेमती देवी जनसेवा निधी के संयुक्त तत्वावधान मे पिलाया आयुर्वेदिक काढा
अलवर,राजस्थान
कठूमर:- पंचायत समिति के सामने माता श्री गोमती देवी जनसेवा निधि व राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एसडीएम अनिल सिघल, क्षेत्रीय प्रबंधक वेदप्रकाश शर्मा,पूर्व सरपंच श्यामलाल शर्मा की मौजूदगी आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में राहगीरों व कस्बे वासियों ने लाभ उठाया।
समाजसेवी पूर्व सरपंच श्यामलाल शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि सभी साथ मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने मे अहम भूमिका निभाए क्योकि इस समय कोरोना महामारी से तभी जीत सकते जब हम सजग और सतर्क रहेंगे । लोगो को कोरोना महामारी संक्रमित बीमारी से बचाव करने के बारे में जानकारी देकर अपने घर में सुरक्षित रहने का संदेश दिया एवं मुंह पर मास्क लगाने के साथ साथ लोगों को जागरूक करने की अपील की , इस अवसर पर कार्यकताओं ने लोगों को काढ़ा पिलाया इस दौरान नोडल प्रभारी डॉ मनमोहन सिंह गोठवाल, जगराम शर्मा ताराचंद जाट, ब्लाकं काेडिनेटर संतोष कुमार गुप्ता, रामवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह राज मोहन सिंह आदि मौजूद थे।