खैरथल के जसोरिया कॉलोनी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के विरोध में चौथे दिन भी धरना जारी
अलवर,राजस्थान
खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 21 में मोबाइल टावर हटाने के विरोध में को चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा , धरना स्थल पर समाजसेवी रविदासवानी के साथ वार्ड वासियों ने किया प्रदर्शन और सरकार के प्रति आक्रोश प्रकट किया साथ ही वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो अधिकारियों का घेराव किया जाएगा खैरथल नगरपालिका के वार्डवासियों के विरोध के बावजूद आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है वार्ड वासी प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं और अनिश्चितकालीन धरना जारी है धरने पर बैठे वार्ड वासियों का कहना है कि जब तक आबादी क्षेत्र से मोबाइल टावर नहीं हटाया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रशासन ने टावर नहीं हटवाया तो वार्ड नंबर 21 जसोरिया कॉलोनी के वाशिंदे पालिका चुनाव का बहिष्कार करेंगे। रवि दासवानी ने बताया कि कस्बे के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 के सामने वार्ड 21 जसोरिया कॉलोनी में विरोध के बावजूद लगाए गए मोबाइल टावर के विरोध में वार्डवासियों की ओर से 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। धरने में कोविड 19 महामारी के नियमों व धारा 144 की पालना की जा रही है इस मौके पर रवि प्रभाकर शर्मा विमला गुप्ता संध्या बागड़ी राधेश्याम शर्मा राकेश शर्मा नेमीचंद बंजारा तथा समाजसेवी रविदास वानी विकी कटारिया सचिन नटराज आदि लोग उपस्थित रहे
- श्याम नूरनगर की रिपोर्ट