खैरथल थाना अंतर्गत गांव कुमपुर स्थित शराब के ठेके पर नौकरी कर रहे सेल्समैन की पेट्रोल डालकर हत्या करने का मामला
खैरथल अलवर
खैरथल थाना क्षेत्र के कुमपुर में लोहे के कंटेनर में शराब का ठेका चलाया जा रहा था जिसमे मृतक युवक सेल्समेन का कार्य कर्ता था
मृतक के भाई रूप सिंह व उनके फूफा जी मोहनलाल ने बताया कि उनका भाई कमल किशोर पुत्र रमेश व दत्तक पुत्र ओम प्रकाश जाति धानका उम्र करीब 21 वर्ष निवासी झाड़का गांव कुमपुर स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता था परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कमल किशोर शराब ठेकेदार राकेश जाति अहीर के पास सेल्समैन की नौकरी करता था।
जिसकी बीती रात्रि को गांव कुमपुर में लोहे के कंटेनर में चल रहे ठेके में सेल्समैन कमल किशोर को बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी मृतक अपनी जान बचाने के लिए अंदर रखी फ्रिज में घुस गया ग्रामीणों ने ताला तोड़कर मृतक को बाहर निकाला तो मृतक फ्रिज के अंदर ही मृत अवस्था में पाया गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरथल में लाया गया है मौके पर किशनगढ़ बास डी एस पी ताराचंद व खैरथल थाना अधिकारी दारा सिंह मय पुलिस जाप्ते के मौजूद है प्रथम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी नौकरी के पैसे लेने के लिए ठेकेदार के पास गया था उसके बाद यह घटना घटित हुई है। *खैरथल थाना अधिकारी दारा सिंह ने बताया कि आज प्रातः सूचना मिली की क्षेत्र के गांव कुमपुर शराब के ठेके में आग लग गई है जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर खैरथल थाना पुलिस पहुंची मौके पर लोहे के कंटेनर में शराब का ठेका चलाया जा रहा था जिसका गेट अंदर से बंद था पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गेट तोड़ कर अंदर प्रवेश किया जिसमें कमल किशोर सेल्समैन पुत्र रमेश वह दत्तक पुत्र ओम प्रकाश उम्र करीब 22 साल जाति धानका निवासी गांव झाड़का पंचायत समिति कोटकासिम का जला हुआ शव मिला है जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव का खैरथल कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की गठित टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
थाना अधिकारी ने बताया पुलिस ने धारा 302 व एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले की जांच डी एस पी ताराचंद किशनगढ़ बास के पास है। परिजनों ने रिपोर्ट में ठेकेदार पर आग लगाकर मारने का आरोप लगाया है।
श्याम नूरनगर की खास रिपोर्ट