2 अवैध ट्रांसफार्मर जप्त कर 46 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ कर लगाया 16 लाख रुपए जुर्माना
डीग भरतपुर
डीग -15 विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता राम खिलाड़ी मीणा द्वारा जिले में चलाए जा रहे विद्युत छीजत और चोरी रोको अभियान के अंतर्गत गुरुवार को अधिशासी अभियंता बीडी गोयल के नेतृत्व में विद्युत् सतर्कता दल ने डीग उप खंड के आधा दर्जन गांवों में छापे मारकर दो अवैध रूप से निर्मित ट्रांसफार्मर (डिम्मे) जप्त कर 46 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़कर उन पर 16 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। अधिशासी अभियंता गोयल के अनुसार विद्युत सतर्कता दल द्वारा डीग उप खंड के अलीपुर, धमारी, सेऊ, सामई, जनूथर ,और खेड़ा ब्राह्मण गांवों में छापेमारी की गई।
इस छापेमारी टीम में विजिलेंस के सहायक अभियंता एसके गुप्ता, राजीव गुप्ता, हरिकिशन मीणा, तथा कनिष्ठ अभियंता भीम सिंह कृष्ण बीर, अमित भारद्वाज, पीतम सिंह, आकाश त्रिमूर्ति एवं विद्युत निरोधक थाना डीग के प्रभारी नवल सिंह तथा भरतपुर के सुगढसिंह शामिल थे।