जन आधार कार्ड वितरण में उदासीनता बरतने पर 20 ई-मित्र 15 दिन के लिए बंद
भरतपुर/राजस्थान
राजस्थान सरकार की योजना जन आधार कार्ड वितरण में ई-मित्र कियोस्क धारकों द्वारा बरती जा रही शिथिलता के कारण आमजन को जन आधार कार्ड वितरित नही किए गए हैं।
ई-मित्र कियोस्क संचालकों को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग एवं संबंधित उप खंड अधिकारियों ने पत्र व बैठक आदि के माध्यम से चेतावनी दी जा चुकी है। परंतु कार्ड वितरण की स्थिति में कोई प्रगति नहीं हो पाई है
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर ई-मित्र कियोस्कों को जन आधार कार्ड वितरण में उदासीनता बरतने पर 15 दिन के लिए अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है।
जिला कलेक्टर के अनुसार भरतपुर शहर में अरुण कुमार, महेंद्र कुमार, नदबई कस्बे में भूपेंद्र सिंह, रूपवास ग्रामीण में रविंद्र कुमार, वैर ग्रामीण में रामवीर सिंह, सेवर ग्रामीण में राजूलाल, नदबई ग्रामीण में अमिताभ सिंह, डीग ग्रामीण में अटल सेवा केन्द्र बंधा, देवेंद्र सिंह, कुम्हेर कस्बे में राजेश कुमार, बयाना ग्रामीण में लोकेंद्र सिंह, वैर ग्रामीण में हेमंत सिंह, बयाना ग्रामीण में ओमवीर गुर्जर, उच्चैन ग्रामीण में इब्रान, कैलाशीराम, बयाना ग्रामीण में संजू ईमित्र सेंटर, नरेश कुमार, डीग ग्रामीण में कुलदीप, बयाना ग्रामीण में भारत सिंह, कुम्हेर ग्रामीण में नबाब खान के ई-मित्र कियोस्क को 15 दिन के लिए बंद किया गया है।