बयाना पुलिस की कार्यवाही, अवैध इमारती पत्थर से लदा ट्रैलर पकडा
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) सुप्रीम कोर्ट के आदेशों व सरकार के कथित प्रयासों के बावजूद बयाना क्षेत्र में इमारती पत्थर का अवैध खनन व परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है। करोडों के टर्नओवर वाले इस अवैध कारोबार में कथित संगठित खनन माफिया व कई सत्ताधारी सफेदपोशों सहित कई नौकरशाहों के नाम भी यहंां लोगों की चर्चाओं का विषय बने हुए है। जिनके कथित दलाल संबंधित विभागों के कार्यालयों में अकसर देखे जा सकते है। मंगलवार को भी कोतवाली के एचएम लालसिंह ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाही कर ईमारती पत्थर से ओवरलोड भरे एक ट्रैलर को जब्त कर खनिज विभाग व परिवहन विभाग एवं वनविभाग को भी सूचना दी है। वनविभाग की विभिन्न स्थानों पर चौकीयां व कार्यालय होने के बावजूद इस विभाग के अधिकारीयों व कार्यालय को अवैध खनन व उससे लदे मोटर वाहन नजर नही आते है। पुलिस के अनुसार यह ट्रैलर 207 एमबीएक्ट के तहत जब्त कर खनिज व वनविभाग को आवश्यक कार्रवाही के लिए सूचित किया गया है।