आवारा सांडो की लडाई में दो महिलाऐं घायल, अस्पताल में भर्ती
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे में बंदरों के झुंड व लावारिस गौवंश एवं सूअरों के झुंड लोगों की जान के दुश्मन बने हुए है। कई बार स्थानीय प्रशासन व नगरपालिका मंडल को नागरिकों की ओर से शिकायतें किए जाने के बावजूद अभी तक इन्हें पकडवाने व नागरिकों को इनके आतंक से मुक्ति दिलाने के कोई उपाए नही किए जा सके है। मंगलवार को भी अपने गांव से बाजार आई दो महिलाओं पर कस्बे के गांधीचौक मार्केट में आपस में लड रहे दो गौवंशों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आने पर कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गहन उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार बताया है। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव समोगर निवासी महिला शीतल पत्नी लोकेश व उसकी भतीजी को घायल अवस्था में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जिनका उपचार किया जा रहा है।गौरतलब रहे कस्बे में झुंडों के रूप में घूमने वाले बंदर व सूअर और लावारिस गौवंशों के हमलों से यहां अब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो सके है और कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके है। फिर भी इन्हें पकडवाने और इनके आतंक से मुक्ति दिलाने का वादा कर चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधीयों को ना कोई परवाह है ना ही स्थानीय प्रशासन व नगरपालिका मंडल को कोई परवाह है। जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है। जो कभी भी सडकों पर आंदोलन के रूप में फूटकर सामने आ सकता है।