बिना मास्क घूम रहे 20 लोगो के पुलिस ने काटे चालान वसूला 3250 रुपए जुर्माना
डीग भरतपुर
डीग - 21 नवंबर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते दायरे के चलते व सरकार की गाइडलाइन अनुसार शनिवार को पुलिस द्वारा कस्बे में बिना मास्क के घूम रहे 20 लोगों के चालान कर उनसे 3250 रुपये जुर्माना वसूला गया ।
पुलिस द्धारा कस्बे में दुकानों पर बिना मास्क के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की अबेहलना के मामलों अलग - अलग चालान की कार्यवाही की गई पुलिस टीम प्रभारी हैड कांस्टेबल हरवीर सिंह बताया कि सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना में शनिवार को कस्बे में सुबह से शाम तक 20 लोगो के चालान बिना मास्क घूमने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की अबेहलना कर रहे लोगों के काटे गए जिन से 3250 रुपये का जुर्माना वसूला गया , इस दौरान पुलिसकर्मियों द्धारा लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनेऔर मास्क लगाने के लिए सचेत किया गया साथ ही उन्होंने लोगो को सरकार की गाइडलाइन का पालन करने को प्रेरित किया । पुलिस की इस कार्यवाही से कस्बे में बिना मास्क घूम रहे लोगों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में लोग पुलिस के भय से मौके पर ही तुरंत गमछा , स्वापी व मास्क लगाकर पुलिस से बचते हुए दिखाई दिए ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट