21 वर्षीय युवक ने लगातार 100 किलोमीटर की मैराथन लगाई दौड़ नगर पालिका चेयरमैन ने नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में शाम 6:00 बजे नगरपालिका प्रांगण से मैराथन दौड़ 100 किलोमीटर के लिए लगाई जिसको पालिका चेयरमैन संजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उसने लगातार दौड़ करते हुए खेड़ली मोड़ महुआ तथा दोसा के मेहंदीपुर बालाजी मोड़ से वापस रात्रि 3:00 बजे आकर 100 किलोमीटर मैराथन दौड़ नगरपालिका प्रांगण आकर पूरी की जिसको आज शाम 6:00 बजे नगर पालिका चेयरमैन द्वारा मैराथन दौड़ लगाने वाले मंगोलाकी निवासी जितेंद्र प्रजापत सन ऑफ प्रेम प्रजापत को 22,000 रुपए व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया नगर पालिका चेयरमैन के साथ पालिका पार्षद वीरेंद्र नरूका, पार्षद महावीर प्रसाद गौतम, पार्षद दीपेंद्र नरूका पार्षद बनवारी लाल तथा पार्षद प्रतिनिधि भगवान सिंह डैनी, प्रकाश जैन, अमितेश जैन, ओमप्रकाश लाल पुरिया सहित मैराथन दौड़ लगाने वाले जितेंद्र प्रजापत के साथ आए गांव सरपंच सहित अनेक लोगों का साफा बांधकर स्वागत किया गया इसी दौरान मैराथन दौड़ लगाने वाले जितेंद्र प्रजापत ने बताया कि उसने अब तक लगातार 70 किलोमीटर की दौड़ लगाने का अनुभव है उसने बताया कि अब वह 3 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली टाटा मैराथन दौड़ की तैयारी कर रहा है और वह उस में भाग लेगा उसने बताया कि टाटा मैराथन दौड़ 2 घंटे में 42 किलोमीटर की होती है तथा उसके पास अभी 2 घंटे 40 मिनट मैं 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ करने की गति है और इसकी वह पूर्ण तरह से तैयारी कर रहा है
- रिपोर्ट:- जीतेन्द्र जैन