श्रीमानव सेवा समिति का 220 वां निःशुल्क मासिक राशन किट वितरण एवं निःशुल्क स्वरुचि भोज कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ संपन्न
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) 21 अगस्त रविवार को विगत 20 वर्षों से प्रत्येक माह आयोजित होने वाला निशुल्क राशन किट वितरण कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मोतीकुंजी धर्मशाला में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में सभी राशन ग्रहीताओं को करीब 117 राशन किट (नमक, आटा बैग, दाल, चावल, चीनी, घी, तेल, हल्दी, साबुन इत्यादि) निः शुल्क वितरित की गई। साथ ही गांधी पार्क में निशुल्क भोजन का आयोजन हुआ जिसमें सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था थी।
समिति के मीडिया प्रभारी ओमदीप पुनैया ने बताया कि यह व्यवस्था पिछले 20 वर्षों से संचालित है और सभी के लिए समिति द्वारा प्रतिदिन निशुल्क भोजन की व्यवस्था रहती है। कोई भी व्यक्ति गांधी पार्क में आकर निशुल्क भोजन व्यवस्था का लाभ उठा सकता है। इस मौके पर गिर्राज मीणा, रामेश्वर रावत, नदीश स्वामी, दिनेश रावत, कैलाश शर्मा व ओमदीप पुनैया के साथ सभी समिति सदस्य मौजूद रहे।