टोल नाका कर्मचारियों की बदसलूकी व अभद्रता की हद: विधायक ने लिया कड़ा संज्ञान

Aug 21, 2022 - 23:26
 0
टोल नाका कर्मचारियों की बदसलूकी व अभद्रता की हद: विधायक ने लिया कड़ा संज्ञान

खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरा लाल भूरानी) किशनगढ़ बास बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अमित गौर ने विधायक दीपचंद खैरिया से मिलकर खैरथल नगर पालिका क्षेत्र में लगाए गए टोल नाकों पर टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता करने की शिकायत की है। विधायक दीपचंद खैरिया ने तुरंत संज्ञान लिया और एक शिष्टमंडल के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम गंगाधर मीणा से टोल नाके पर हो रही अभद्रता को सख्ती से रोकने की जरूरत बताई।
उन्होंने वकीलों से टोल वसूलने को लेकर चर्चा की एवं कहा कि टोल के अनुज्ञा पत्र धारी को बुलाकर निर्देश दे कि स्थानीय आमजन से व्यवहार को सुधारने के साथ में वकीलों वह पार्षदों को टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता न करने के लिए हिदायत देते हुए टोल शुल्क नहीं वसूलने के लिए पाबंद करें।। इस मौके पर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष अमित गौड़, एडवोकेट भुवनेश तिवाड़ी, एडवोकेट चन्द्र प्रकाश शर्मा, एडवोकेट महेंद्र पाल सिंह टिंकू, एडवोकेट संतोष गुप्ता सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे। 
गौरतलब है कि खैरथल नगरपालिका की हद में आबादी के बीच स्थित टोल नाके को पूरी तरह से अवैध ठहराते हुए विभिन्न संगठनों की ओर से इसे यहां से हटाने, दस किलोमीटर दायरे में रहने वाले स्थानीय लोगों से भिवाड़ी तिजारा की तर्ज पर टोल मुक्त करने की लगातार मांग के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने से जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है जबकि कर्मचारियों के द्वारा अब तक सैकड़ों मनमानी व अभद्रता की शिकायते मिल रही है। पिछले दिनों राजकीय सेटेलाइट अस्पताल के पीएमओ डॉ राजेश लालवानी के साथ भी अभद्रता किये जाने का मामला सामने आने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होना जिम्मेदारों के प्रति मिलीभगत का संदेह उत्पन्न कर रही है। देखना है अब विधायक के संज्ञान लेने का क्या होगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है