बहरोड के गण्डाला मे एक साथ मिले 23 कोरोना पॉज़िटिव मरीज, प्रशासन हुआ हाई अलर्ट

Aug 27, 2020 - 22:26
 0
बहरोड के गण्डाला मे एक साथ मिले 23 कोरोना पॉज़िटिव मरीज, प्रशासन हुआ हाई अलर्ट


अलवर,राजस्थान 
बहरोड़ - बहरोड उपखण्ड के गण्डाला गाॅव में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में एक साथ 23 और मरीज पाए गए हैं। अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 57 पर पहुंच गई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही गाॅव में हड़कंप मच गया। प्रभावित मौहल्लों व गलियों में तुरंत स्वास्थ्य टीमें पहूूॅच गईं और पीड़ितों को दवा देकर होम क्वारंटीन किया गया। दो पीड़ितों को चिकानी अस्पताल और दो पीड़ितों को बहरोड़ सामुदायिक भवन में पहले ही शिफ्ट किया जा चुका है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के काफी समय तक गाॅव इसके प्रकोप से अछूता था। लेकिन अब गाॅव में कोरोना बम फूटना शुरू हुआ तो तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ने लग गई है। मंगलवार तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गई थी जिसके बाद हालात अभी हालात संभल नहीं सके थे कि बुधवार को फिर एक बार कोरोना बम फूटा और एक साथ 23 और पोजिटिव मरीज पाए गए। जिससे गाॅव में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई। फिलहाल सभी एक्टिव मरीज हैं। बुधवार को रिपोर्ट आते ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। मरीजों को ट्रैस करने के बाद संबंधित इलाके में बीसीएमएचओ पीएम मीणा की मौजूदगी में गण्डाला चिकित्सा प्रभारी डा. रेणू यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीमें ईलाके में पहूूॅची। जिन्होनें पीड़ितों को दवा देकर क्वारंटाईन किया और कोविड19 के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने की हिदायत दी।  पुलिस की टीम ने लोगों को घरों में कैद करते हुए प्रभावित ईलाके को सील करवाया।  बहरोड sdm संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पिछले तीन दिन से क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़े है जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है । बहरोड के गंडाला गांव में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स की टीम , में खुद मोके पर जाकर मामले की जानकारी लेकर सभी को अलर्ट कर दिया है अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना की पालना नही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी 

  • संवाददाता योगेश शर्मा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow