पंचायत समिति गोविंदगढ़ के चुनाव में 23 नामांकन हुए रद्द,100 प्रत्यासी मैदान में
गोविंदगढ़/ अलवर/ अमित खेड़ापति
पंचायत चुनाव को लेकर नवनिर्मित पंचायत समिति गोविंदगढ़ में 21 वार्डो से 111 प्रत्याशीयों 130 नामांकन पत्र दाखिल किए । जिनमें से 23 फॉर्म रिजेक्ट किए गए और 7 फॉर्म डबल होने के कारण रिजेक्ट किए गए
इसके बाद उम्मीदवारों की संख्या 21 वार्डो में 100 रह गई है
पंचायत समिति चुनावों में युवाओं की भागीदारी देखी जा रही है जिसके चलते युवाओं ने नामांकन दाखिल किए है
चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर ने बताया कि आज 21 वार्डो से 100 प्रत्याशियों के नामांकन रह गए हैं इसके बाद 11 अक्टूबर 11:00 बजे से पहले नामांकन वापस लिया जा सकेगा उसके बाद दोपहर 11:00 बजे के बाद प्रत्याशीयों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे।
11 अक्टूबर तक चुनावों की तस्वीर पूरी तरह साफ
नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब उम्मीदवारों के पास नाम वापस लेने का समय 11 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक रहेगा। हालांकि जिन उम्मीदवारों ने बागी होकर नामांकन पत्र भरे है उनके मनुहार शुरू हो गई है, ताकि वोटिंग के दौरान नुकसान से बचा जा सके। 11 अक्टूबर शाम तक चुनावों की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। इस दिन पता चल जाएगा कि कौन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है और किसने वोटिंग से पहले हथियार डाल दिए है।
21 वार्डो में निरस्त नामांकन :-
21 वार्डो में 100 प्रत्याशी निम्न प्रकार है :-