कुँए के निर्माण के दौरान करंट लगने से 23 वर्षीय मजदूर की हुई मौत
खोह में कुँए के निर्माण के दौरान सरिया ऊपर होकर गुजर रही विद्युत लाइन से टच हो जाने के कारण हुआ हादसा
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग उपखंड के गांव खोह में शुक्रवार की सुबह एक कुँए की बोरिंग करते वक्त लोहे की सरिया ऊपर गुजर रही बिजली की लाइन से टच हो जाने पर करंट लगने से एक युवा मजदूर की मौत हो गई । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
खोह थाना प्रभारी धारासिंह के अनुसार गांव खोह में रमेश गुर्जर के खेत पर कुँए का निर्माण चल रहा था शुक्रवार की सुबह सरिया काटने के दौरान एक सरिया अचानक ऊपर होकर गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन से टच हो जाने के कारण करंट लगने से सरिया काट रहा मजदूर अजरुद्दीन 23 वर्ष पुत्र जुम्मा मेव निवासी ककराला थाना सीकरी अचेत हो गया। जिसे लोग उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय डीग ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलने पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव किया परिजनों के हवाले कर दिया है। समाचार भेज आने तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट थाना खोह दर्ज नहीं कराई गई है।