राजस्थान शिक्षक संघ की बैठक का हुआ आयोजन, नई पेंशन योजना व वेतन विसंगतियों के निराकरण की समस्याओं पर हुई चर्चा
बयाना,भरतपुर
बयाना 21 जुलाई। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की स्थानीय शाखा की बैठक शाखाध्यक्ष सुरेश कुशवाह की अध्यक्षता में जिसमें संगठन के विभाग संगठन मंत्री हरीशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष कृष्णकुमार कौशिक व मानसिंह, सभा अध्यक्ष राजेन्द्र जैन सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। बैठक में नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए राज्यव्यापी आंदोलन व वेतन विसंगतियों के निराकरण एवं सामंत कमेटी की रिपोर्ट का खुलासा करने की मांग की गई। बैठक में सभी शिक्षकों से अपने अपने विधालयों में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने व शिक्षा के नवाचारो एवं शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ करने का भी आव्हान किया गया। बैठक में कोविड 19ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश का लाभ दिए जाने की मांग करते हुए सभी नवनियुक्त शिक्षकों से नई पेंशन योजना के विरोध में राज्य व्यापी आंदोलन के लिए भी तैयार रहने का आव्हान किया। इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, मनीषकुमार, उषा कुमारी, रूपसिंह, मुन्नालाल व सुगरसिंह आदि भी मौजूद रहे।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट