रिमझिम बारिश के साथ जमकर बरसे मेघा, मौसम हुआ सुहाना

Jul 22, 2020 - 00:51
 0
रिमझिम बारिश के साथ जमकर बरसे मेघा,  मौसम हुआ सुहाना

बयाना,भरतपुर 
बयाना 21 जुलाई। आसमान में छाए घने काले बादल मंगलवार दोपहर को फिर से रिमझिम बारिश के साथ बरस पडे। करीब 15 मिनट तक हुई बरसात से बाजारों में आए व सडको पर निकले लोग नहाने की तरह भीग गए। यातायात भी थमा रहा। इससे पूर्व सोमवार को भी यहां जोरदार झमाझम बारिश हुई थी। जिससे कस्बे के बाजारों, काॅलोनीयों की सडकों सहित नाले और नालीयों, पोखरों और तालाबों में लबालब पानी उमड पडा था। इस दिन यहां 88 एमएम वर्षा रिकाॅर्ड की गई थी। इस बार मानसून का आगाज अब तक ठीकठाक रहने से किसानों व पशुपालकों में हर्ष का माहौल है। उनका कहना है कि अगर इसी तरह रूक रूक कर और धीरे धीरे बरसात होती रही। तो यह बरसात खेतीबाडी व भूमिगत जलस्तर के लिए काफी लाभप्रद साबित होगी। दो दिन से हो रही बरसात ने नगरपालिका प्रशासन व कृषि उपज मंडी प्रशासन की सफाई व्यवस्था की कलई भी खोलकर रख दी है। सब्जी में मंडी मंे जमा गंदगी व कचरा वहां बरसात का पानी भर जाने से कीचड और दुर्गंध मंे तब्दिल हो गया है। वहीं कस्बे के प्रमुख नाले व पंचायत समिती रोड और रीको क्षेत्र, भगवती काॅलोनी होकर निकलने वाला नाला अभी तक जगह जगह से अवरूद्ध पडा होने इस नल में उगी जलकुंभी की अभी तक साफ सफाई नही कराए जाने से कस्बे में आने वाले बरसाती पानी के कस्बे के बाहर बाहर होकर सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने के बजाए अब कस्बे की कई बस्तीयों मेें जल भराव होने की आशंका बनती जा रही है। कस्बे के नागरिकों ने कमलहौज बांध व इदगाह पोखर से जुडे इस नाले की शीघ्र ही एलएनटी मशीन से सफाई कराने की मांग की है

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow