बैंक स्टाफ के पॉज़िटिव आने के बाद चौथे दिन भी बंद रहा सिंडीकेट बैंक, कामकाज ठप्प
बयाना,भरतपुर
बयाना 21 जुलाई। कस्बे के पंचायत समिती रोड स्थित सिंडीकेट बैंक शाखा मंगलवार को चौथे दिन भी बंद रहने से वहां कामकाज ठप्प रहा। बैंक में अपने काम के लिए आने वाले उपभोक्ता बैंक पर ताला लगा देख बैरंग वापस लौटते रहे। कुछ दिनों पूर्व इस बैंक के स्टाफ के कुछ कार्मिकों के कोरेाना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से आगामी आदेशों तक के लिए इस बैंक के ताले लगवा दिए गए थे।
हालांकि सोमवार को बैंक के बंद शटर पर बैंक प्रशासन की ओर से एक सूचना चस्पा कर ग्राहकों को बताया गया है कि सिंडीकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में हो जाने से इस बैंक के उपभोक्ता अब अपने खातों का संचालन यहां के सूपा मार्केट स्थित केनरा बैंक शाखा के माध्यम से भी कर सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 1 अप्रेल से सिंडीकेट बैंक को केनरा बैंक में विलय कर दिया गया है। सिंडिकेट बैंक शाखा पर लगे साईनबोर्डों को मंगलवार को हटवाकर वहां केनरा बैंक के साईनबोर्ड लगाए गए।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट