69 उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम की 24.6 लाख राशि बकाया, उतारे 15 ट्रांसफार्मर
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) बिजली विभाग डिस्कॉम की ओर से राजस्व बकाया वसूली अभियान के तहत 7 गांवों के 68 घरेलू उपभोक्ताओं पर 24.6 लाख की राशि बकाया होने पर 15 ट्रांसफार्मर को उतारने की कार्रवाई की गई कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण कुमारी नीरा यादव ने बताया कि डिस्कॉम द्वारा राजस्व बकाया वसूली अभियान के तहत गांव खेड़ली गुर्जर,मुंडोति,विरथला,खखावली,झिटरेडी,रानोता,जालूकी,से 15 विधुत ट्रांसफॉर्मर उतारे गए वही कई गावो के उपभोक्ताओं के टिम्मन पुत्र गिर्राज पर 100852 चेतराम पुत्र चौथी 53832 विश्राम पुत्र भीकली 32390 प्रभु पुत्र रामफल 1258 8 ,देवी पुत्र चौथी पर 40557 की राशि बकाया होने पर ट्रांसफार्मर को हटाने की कार्रवाई की गई है झिटरेडी महासिंह 12189,जुहरु 22497, सुसा 33579, मुंशी 26000, समून 34000,अवदास, 21000 कालू 47000 खलील 18000 इसाक1 8562 ,तौफीक 1610, रुस्तम 13000, बन्ना 14382 ,जाकर 8500 वही गाँव खखावली में संतरा देवी 56918, हरिचरण 7898, गाँव रानोता मे रामफल 379780 ,दयाराम पुत्र नत्थू27672, कमल पुत्र भुल्ली 24348 विश्राम पुत्र रामस्वरूप 39288 गाँव विरथला में कुंवर सिंह पुत्र रामप्रसाद 37222 इस तरफ अन्य 68 उपभोक्ताई पर राशि बकाया होने पर कार्रवाई की गई।इस कार्यवाही में बीड़ी गोयल(अधिषासी अभियंता डीग, समयदीन खान, सहायक अभियंता,नगर, पुरीष त्रिपाठी (कनिष्ठ अभियंता सीकरी) देवेंद्र सिंह (थानाधिकारी APTPS, डीग) अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।