ब्रज के पर्वतों पर खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त से मिला 25 सदस्य प्रतिनिधि मंडल
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) आदि बद्री पर्वतीय श्रृंखला में बड़े पैमाने पर चल रहे खनन के विरोध में सोमवार को 25 लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल संभागीय आयुक्त से मिला । प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व विधायक गोपी गुर्जर ,किसान संघर्ष समिति डीग के अध्यक्ष मोहन सिंह ,आदिबद्री महंत शिवराम दास, जड़खोर महंत भूकिरा बाबा,राधा कान्त शास्त्री ब्रजदास, रामेश्वर सरपंच, सुल्तान सिंह आदि लोगों नेसंभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर आस्था के केंद्र ब्रज के पर्वतों पर विनाशकारी खनन को जनहित में बंद कराने की मांग की ।ज्ञापन में कहा गया है कि खनन बंद कराने की मांग को लेकर पिछले 17 दिनो से लगातार पसोपा में धरना चल रहा है। पुलिस प्रशासन की शह पर खनन माफिया जुड़े लोग खनन पर अंकुश लगाना तो दूर उसे उत्तरोत्तर गति प्रदान करने में लगे हैं। सरकारी तंत्र भी लगता है इस खनन में पूर्णतया संलिप्त प्रतीत होता है। जिसको लेकर साधु-संतों और ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है की लाखों ब्रज वासियों की आस्था के केंद्र इन पर्वतों पर बड़े पैमाने पर हो रहे खनन को यदि शीघ्र नही रोका गया तो मजबूर हो कर त्रस्त जनमानस स्वयं खनन गतिविधियों रोकने के कोई भी कदम उठाने के लिए वाद्य हो सकता है। यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।