प्रदेश व्यापी पौधारोपण पखवाड़े के तहत किया गया वृक्षारोपण
बहरोड (अलवर, राजस्थान) अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान के आह्वान पर प्रदेशव्यापी पौधारोपण पखवाड़े में अग्रवाल सम्मेलन के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में स्थानीय इकाई, मित्र गणों एवं स्वजनों के साथ मिलकर पौधारोपण कर रहे हैं ! और साथ ही उन वृक्षों को पालने का संकल्प भी ले रहे हैं ! इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सचिव नवीन अग्रवाल व उनके परिवार जनों ने कोहराना गांव में जोहड़ी पर बने सती माता के मंदिर प्रांगण के अंदर छायादार व फलदार 17 पेड़ों का रोपण किया ! इस अवसर पर देवकीनंदन अग्रवाल और भाई श्योराम , मनोज, मनीष, चिंकू उपस्थित थे !
प्रदेश सचिव नवीन अग्रवाल ने बताया कि पेड़ हमारे लिए जीवन है ! अगर वृक्ष हैं तो ही भविष्य में जीवन संभव है क्योंकि जिस तरीके से दिन पर दिन आबादी बढ़ रही है पेड़ कट रहे हैं जीवन दुश्वार होता जा रहा है और महा मारियो का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ! इसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान में गत वर्ष प्रदेशव्यापी पौधारोपण पखवाड़ा चालू किया था ! यह इसका द्वितीय वर्ष है जो पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा सक्रिय और सफल है और हमारा प्रयास भविष्य में और भी बड़े स्तर पर इस पखवाड़े को अंजाम देना होगा ! यह कार्य सम्मेलन के प्रति निष्ठा रखने वाले प्रत्येक सदस्य की मेहनत और लगन से संभव हो पाया है ! इसीलिए मैं सम्मेलन के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं उनको साधुवाद देता हूं और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में इसी तरीके से वृक्षारोपण पखवाड़े के कार्यक्रम मैं अपनी श्रम आहुति प्रदान करें !