बीमा कंपनियों ने रखी देश व्यापी हड़ताल, वित्त मंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भारतीय साधारण बीमा निगम की चारों अनुसंगी बीमा कंपनी ओरिएंटल, नेशनल यूनाइटेड, इण्डिया इंश्योरेंस ,और न्यू इण्डिया इंश्योरेंस के सभी कर्मचारीयो एवम् अधिकारियों ने सूचना केन्द्र के बाहर नेशनल इंश्योरेंस के मण्डलीय कार्यालय, भीलवाड़ा पर संयुक्त मोर्चे के तत्वाधान में केंद्र सरकार की निजीकरण एवम् कर्मचारी विरोधी दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया, सरकार द्धारा जो साधारण बीमा निगम का निजीकरण किया जा रहा है वह देश हित मे बिलकुल भी नहीं है
इस दौरान कर्मचारियों एवम् अधिकारियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमे लोकसभा में पारित निजीकरण बिल को वापस लेने की जोरदार मांग की । साथ ही अगस्त 2017 से लम्बित वेतन मान समझोता तुरंत लागु करके कर्मचारियों को बकाया भुगतान कर शीघ्र राहत प्रदान कराने की मांग की है
कर्मचारियों ने बताया की साधारण बीमा निगम के सभी कर्मचारियों एवम् अधिकारियों ने कोरोना समय में भी जनता एवम् देश हित में कार्य करके अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया जिनके साथ आज कुठाराघात किया जा रहा है। इस दौरान गिरधारी लाल बलाई , मान सिंह चौहान , हरिकिशन सिन्धी , अशोक चौहान,गोपाल लाल परेवा, कैलाश सूत्रकार, रमेश चन्द्र खटीक, हेमन्त गोलेचा,कैलाश चौहान, शिव सिंह मीणा,के. एम. डागा , ललित चौधरी, नाथूलाल कोली,नरेश शिवराज घावरी, मंगल चंद भांबी,भाग चंद कोली, मोहन कोली, सुनिल लोढ़ा, गोपाल सिंह, रणजीत कोली, मनोहर, सुभाष, श्रीमति शोभा मेहता, नरेन्द्र अग्रवाल , जवाहर लाल , ज्ञानमल खटीक ,खेमराज नकवाल, शिवकांत घावरी,अमृत सखरानी,दिलीप राठौड़,धवल भाटी सहित कई कर्मचारी मौजुद रहे