भाजपा कार्यक्रताओं ने कोंग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर उपखंड कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे की विभिन्न समस्याओं को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । इसके बाद उन्होंने उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को राज्यपाल के नाम ज्ञापन चौक पर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है पूर्व विधायक अनीता सिंह गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता नगर कस्बे के मेन बाजार में रैली निकालते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे वहां पर उन्होंने जमकर मौजूदा कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए वहीं उन्होंने नगर विधायक पर भेदभाव की राजनीति करने के आरोप लगाए, और नगर पालिका नगर खिलाफ भी नारेबाजी की। पूर्व विधायक अनीता सिंह ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 2018 में चंबल योजना को लेकर कार्य पूर्ण किया जाना था इसके चलते नगर कस्बे में अभी खारा पानी सप्लाई किया जा रहा है वही संबंधित विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है!उन्होंने बताया कि चंबल पाइप लाइन डालने के नाम पर गौरव पथ अन्य सड़कों को तोड़ दिया है उन पर अब तक मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है वही बताया गया कि वर्षा ऋतु से पहले वे इस समय कस्बे में अघोषित रूप से बिजली कटौती हो रही है बिजली तारों का मेंटेनेंस में होने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है बीसीआर के नाम पर भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और अवैध रूप से वसूली की जा रही है वही बताया गया कि नगर पालिका एवं वर्तमान विधायक की शह पर अलवर रोड पर नाला निर्माण किया गया है नाला निर्माण भेदभाव पूर्ण तरीके से बनाया गया है एक तरफ तो मंदिर स्मारकों को तोड़ा गया है जबकि दूसरे और इंदिरा सर्किल के पास मस्जिद के सामने अभी तक नाले का निर्माण नहीं हुआ है उन्होंने इस मामले की जांच करा कर तुरंत प्रभाव से मांग की है और गौ तस्करी को लेकर भी उन्होंने स्थानीय विधायक पर सवाल उठाए हैं उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से गौ तस्करी हो रही है गौ तस्करी की गाड़ी को पुलिस प्रशासन खुद निकवाता है जो सरकार की विफलता को उजागर करता है। वही उपखंड कार्यालय पर पुलिस प्रशासन की मुस्तेज व्यवस्था रही।