पंचायत समिति गोविंदगढ़ के चुनाव में 25 नामांकन हुए वापिस,75 प्रत्यासी मैदान में
गोविंदगढ़/ अलवर/ अमित खेड़ापति
पंचायत चुनाव को लेकर नवनिर्मित पंचायत समिति गोविंदगढ़ में 21 वार्डो से 75 प्रत्याशी 23 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में अपना भाग्य आजमा आएंगे । जिनमें से आज 25 फॉर्म वापिस लिए गए
इसके बाद उम्मीदवारों की संख्या 21 वार्डो में 75 रह गई है नाम वापिसी के समय तक लोग अपने समर्थकों के साथ sdm कार्यालय परिसर में नजर आए।
पंचायत समिति चुनावों में युवाओं की भागीदारी देखी जा रही है जिसके चलते युवाओं ने नामांकन दाखिल किए है
चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर ने बताया कि आज 21 वार्डो से 75 प्रत्याशियों के नामांकन रह गए हैं नाम वापिसी के बाद आज सभी प्रत्याशीयो को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है
21 वार्डो में 75 प्रत्याशी निम्न प्रकार है :-
इन सभी प्रत्याशीयों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है और नवनिर्मित गोविंदगढ़ पंचायत समिति के लिए मतदान 23 अक्टूबर को होगा जिससे इस समिति के पहले डायरेक्टर पहली बार प्रथम प्रधान का चुनाव करेंगे। गोविन्दगढ़ पंचायत समिती का प्रधान का पद OBC के आरक्षित है।