नवगठित पौंख नगर पालिका बोर्ड का ग्रामीणों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
पार्षदों और नगर पालिका क्षेत्र की समस्त जनता को साथ लेकर विकास के नए आयाम स्थापित करूंगी.... पालिका अध्यक्ष कोमल शेरावत
उदयपुरवाटी / चंंवरा (सुमेर सिंह राव)
नवगठित पौंख नगर पालिका बोर्ड का ग्रामीणों द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान जोहर कंवर द्वारा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी प्रधान लोकेश कंवर तथा जोधपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह शेखावत रहे। बाबासाहेब अंबेडकर और मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नवगठित पालिका अध्यक्ष कोमल शेरावत, उपाध्यक्ष भीवांराम सिलोलिया, पार्षदों एवं अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा साफा, माला एवं शाॅल ओढ़ाकर कर मोमेंटो देकर भव्य अभिनंदन किया गया।
कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त नगर पालिका चेयरमैन शेरावत को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर एवं गुलदस्ता भेंट कर भव्य अभिनंदन किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी उदयपुरवाटी प्रधान लोकेश कंवर लोकेंद्र सिंह शेखावत, एडवोकेट हंसराज कबीर सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। धन्यवाद भाषण के दौरान पालिका अध्यक्ष कोमल शेरावत ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने महिलाओं को पुरुषों की बराबरी का अधिकार दिया जिसके कारण आज महिलाएं देश के सर्वोच्च पदों पर आसीन है। उन्होंने कहा कि मैंने पौंख ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर रहते हुए भी ईमानदारी से कार्य किया है और अब पौख और गुड़ा को मिलाकर नगरपालिका पौंख का गठन किया गया है
जिसमें मैं पार्षदों और पालिका की समस्त जनता को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के विकास के नए आयाम स्थापित करूंगी। मंच संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य हजारीलाल मीणा गुड़ा द्वारा किया गया। अतिथियों और पालिका अध्यक्ष शेरावत ने फीता काटकर नगर पालिका बोर्ड का शुभारंभ किया। इस दौरान राजेंद्र शेरावत, गोपाल सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह शेखावत, बजरंग पहलवान, मोहम्मद कासिम, अजीत सिंह, भीम सेना तहसील अध्यक्ष सुरेश खारडिया, भीमसेना ब्लॉक प्रभारी राकेश महरानियां, विजेंद्र भीम प्रेमी, स्काउट गाइड प्रभारी सत्यपाल कांटीवाल, लैब टेक्नीशियन मुकेश खारडिया मंडावरा, पोपसिंह, गोवर्धन सिंह सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।
यह रहे मंचासीन और वक्ता
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व प्रधान जोहर कंवर पौंख, पौख नगर पालिका अध्यक्ष कोमल शेरावत, जोधपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह शेखावत, पालिका उपाध्यक्ष भीवांराम सिलोलिया, ताराचंद शेरावत, एडवोकेट हंसराज कबीर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अंजू सैनी, अजय भालोठिया जिला परिषद सदस्य, सतपाल मावलिया जिला परिषद सदस्य, मनोहर सैनी पूर्व पंचायत समिति सदस्य, प्रधान प्रतिनिधि महिपाल सिंह गुड़ा, धर्मेंद्र मीणा सरपंच सराय, शीशराम सैनी पंचायत समिति सदस्य किशोरपुरा, शिम्भू दयाल सैनी पूर्व सरपंच किशोरपुरा, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी दीपपूरा, सरपंच जतन किशोर सैनी बाघोली, फूलचंद सैनी पूर्व सरपंच बाघोली, ककराना सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी, रघुवीर सिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य, रामदेव सैनी, पूर्व उपसरपंच रतन कंवर, शीथल सरपंच संजू चौधरी, जिला परिषद सदस्य विनोद चौधरी, बसंत चौधरी पंचायत समिति सदस्य, मोहम्मद यूसुफ खान आदि मंचासीन रहे और कार्यक्रम को संबोधित किया।