शिक्षाविद् डा. दिनेश यादव ने ज्वाईन की भाजपा
प्रदेशाध्यक्ष सी.पी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रभारी अरूण सिंह ने दुप्पटा पहनाकर
खैरथल खैरथल-तिजारा ( हीरालाल भूरानी)
जयपुर में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर डा. दिनेश यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रभारी अरूण सिंह, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में प्रदेश भर के कई नेताओं और मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी, एक पूर्व न्यायाधीश के साथ डा. दिनेश यादव को दुप्पटा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई गई गौरतलब है कि 2013 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ चुके दिनेश यादव पहले भी भाजपा के सदस्य थे।मगर टिकट ना मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
इधर प्रदेश कार्यालय पर सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है इससे परेशान होकर सैकड़ो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं
इधर जयपुर प्रदेश भाजपा कार्यालय अपने समर्थकों के हुजूम के साथ पहुंचे यादव ने हमारे संवाददाता हीरालाल भूरानी, पत्रकार प्रमोद केवलानी से बात करते हुए कहा कि वो मोदी जी और योगी जी की नीतियों से प्रभावित होकर पुनः भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
यदि पार्टी मुझे चुनाव लड़ने का अवसर देती है तो क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव कार्य करुंगा।
इस अवसर पर डा. दिनेश यादव के साथ खैरथल से कंवलजीत सिंह घुम्मन, पूर्व पार्षद राजेश वासू, दिनेश खत्री, अरूण गुप्ता के साथ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का हूजूम मौजूद रहा।