राष्ट्रीय स्वास्थ्य जागरूकता क्रांति के सानिध्य में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आज होगा आयोजन
रितीक शर्मा, गोलाकाबास(अलवर)
जयपुर। जयपुर-मिशन राष्ट्रीय स्वास्थ्य जागरूकता क्रांति के सानिध्य में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बालाजी हेल्थ मार्ट क्लब के द्वारा 30 जून को विद्या भवन किड्स एकेडमी स्कूल आगरा रोड जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।इस शिविर में अनुभवी रिटायर्ड वैद्य डॉक्टर नेचुरोपैथी,डॉक्टर बायोमैग्नेटिक एक्सपर्ट्स के द्वारा मरीजों की निशुल्क सभी आवश्यक जांच करते हुए परामर्श दिया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। शिविर का शुभारंभ मैं बेंदाडा पीठ के महाराज राम दयाल दास महाराज, ठिकाना गंगाबाग के महंत प्रकाश दास महाराज, प्रसिद्ध जादूगर एस कुमार, बीजेपी नेता आदर्श नगर संदीप शर्मा,पार्षद कैलाश जटवाड़ा,बीजेपी नेता विधान सभा झोटवाड़ा कैलाश चोटिया,झोटवाड़ा समता आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा,बीजेपी नेता शांति महरवाल,मिशन हम भारत के ब्राह्मण,राजपूत नेशनल कोऑर्डिनेटर योगेश्वरण नारायण शर्मा व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में शुभारंभ होगा। मिशन के नेशनल कोऑर्डिनेटर आर के भारती ने बताया कि शिविर में आने वाले सभी मरीजों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा साथ में एलोपैथी सेक्टर में हो रही लूट खसोट व दवाइयों से होने वाले साइड इफेक्ट से बचाया जा सकेगा। शिविर में आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी के परामर्श से मरीजों को एक नई आशा की किरण नज़र आएगी।शिविर का संचालन नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉक्टर आर पी सैनी द्वारा किया जाएगा।