भिवाङी को जिला बनाने के लिए विशाल रैली का आयोजन
भिवाड़ी,अलवर(मुकेश कुमार)
भिवाङी जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में भिवाङी को जिला बनाने के लिए एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। संघर्ष समिति के संयोजक डा .राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भिवाङी की पच्चीस संस्थाओं के प्रमुखों व उनके सदस्यों ने शाम 4.30 बजे हरिराम हास्पिटल अलवर बाईपास पर एकत्रित होकर सभा को संबोधित कर भिवाङी को जिला बनाने की पुरजोर बात रखी और उसके तुरन्त बाद सभा ने एक विशाल रैली का रूप ले लिया।
यह रैली हरिराम हास्पिटल अलवर बाई पास भिवाङी से शुरु होकर खानपुर चौक से वापस आशियाना बगीचा होती हुई हरिराम हास्पिटल पर विसर्जित हुई।संस्थाओं के प्रमुख रामनारायण चौधरी, सुरेन्द्र चौहान, प्रवीण लाम्बा, डा राजेन्द्र सिंह , सीए राकेश गुप्ता, संजीव अग्रवाल, एडवोकेट नीरज तवर, एडवोकेट राकेश दायमा, एडवोकेट सुभाष दायमा, बलजीत दायमा, सीए गुलाब अग्रवाल, सीए डी के गोयल, डा राजेश यादव, ब्रहम्म प्रकाश यादव ,सरजीत यादव, निरंजन खंडेलवाल, खेम गुप्ता, नीरज झालानी, विनोद गुप्ता, विजेन्द्र प्रधान, सावित्री गौतम आदि सभी ने कहा कि भिवाडी जिला बनने की सभी योग्यताओं रखता है और भिवाडी में जिले के लगभग सारे कार्यालय हैं केवल प्रशासनिक जिला घोषित करना बाकी है, जिसमें सरकार का ज्यादा खर्च भी नही होना। रैली के बाद आगामी रणनीति तय हुई जिसमें 30 जून 2023 को भिवाड़ी व्यापार मंडल के तत्वाधान में बाजार बंद व 3जुलाई,2023 को बार एसोसिएशन प्रथम व द्वितीय के तत्वाधान में सभी 25 संस्थाओं के साथ एडीएम कार्यालय पर सांकेतिक धरना व प्रदर्शन होगा।