कस्बे में बढ़ती चोरियों को लेकर व्यापारी हुए एकजुट: कार्यवाही नही होने पर अनिश्चितकाल के लिए बाजार करेंगे बन्द
12 जुलाई को उपखण्डाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को देंगे ज्ञापन, विरोध प्रकट कर आगामी 12 जुलाई को बैठक में करेंगे आगे की रूपरेखा तैयार
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ बीएस पारीक) थानागाजी कस्बे में आये दिन हो रही दिन दहाड़े चोरियों को देखते हुए आज 10 जुलाई क़ो शिव बग़ीचि में कस्बे के सभी व्यापार मंडल सदस्यों,दुकानदारों के साथ बैठक का हुआ आयोजन।व्यापार मंडल अध्यक्ष मोनू राजगढ़िया ने बताया कि कस्बे के सैकड़ो दुकानदारों व व्यापार मंडल के सदस्यों ने कस्बे में बढ़ती चोरियों की घटनाओं को लेकर शिव बगीची में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लेकर 11 जुलाई को आज सोमवार को कस्बे में मुनादी करवाई जाकर 12 जुलाई मंगलवार को सुबह कस्बे के मुख्य बाजार सहित सभी दुकानदार रामलीला मैदान में एकत्रित होकर बढ़ती चोरियों को लेकर विरोध प्रकट करते हुए आगे की रूप रेखा तैयार कर उपखण्डाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन देगे, उसके बाद भी कोई कार्यवाही सुनवाई नही होने पर अनिष्चित कालीन बाजार बन्द करने की कार्यवाही की जाएगी।बैठक में इस मोके पर पार्षद रमेश कुमावत,राजेंद्र शर्मा पार्षद,पार्षद मोहन पतालिया, भाजपा यूवा नेता रोहिताश घांघल,व्यापार मंडल अध्यक्ष मोनु राजगडिया, मनोज पतालिया,राधेश्याम चावण्डिया, विजय गुवाल, राजेश सोनी,सुरेश धौकरिया, सुनील सेन, पप्पू धोकरिया, रामवतार तिवाड़ी, अशोक सैनी, रामवतार भोमिया, पिंटू सोनी सहित कस्बे के सभी व्यापारी दुकानदार मोजूद रहे।