नैहडा आदिवासी मीना सेवा समिति थानागाजी ने समाज की 411 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Jul 12, 2022 - 00:10
 0
नैहडा आदिवासी मीना सेवा समिति थानागाजी ने समाज की 411 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

 थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ बीएस पारीक) नैहडा आदिवासी मीना सेवा समिति थानागाजी के तत्वाधान में रविवार को प्रात 9 बजे मैजोड गेट पर सत्र 2021-2022 में प्रतिभाशाली रहे छात्र- छात्राओं एवम् नव नियुक्त सरकारी सेवा के कार्मिकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाज की 411 प्रतिभाओं को सम्मानितकिया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबा फूलनाथ महाराज संरक्षक उदयनाथ धाम ने नॉडल अधिकारी व समिति अध्यक्ष मूलचंद मीना, एसीबीओ महेंद्र कुमार मीना व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मैजोड सरपँच मुकेशी देवी के साथ माँ सरस्वती,बिरसा मुंडा व मिनेश महाराज के चित्र पर पुष्प माला चढ़ा दीप प्रज्वल्लन कर किया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबा फूलनाथ महाराज के साथ समिति सदस्यों, सरपंचो व अन्य अतिथियों द्वारा कक्षा 10 व 12 में 90% व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मैडल, 80%व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व सिल्वर मैडल,  70% व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को माला पहनाकर ,प्रशस्ति पत्र  व ब्राँन्ज  मेडल  देकर  सम्मानित किया गया,साथ ही समाज के विभिन्न विभागों में नव चयनित कार्मिकों को भी फूल माला प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में कुल 346 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व 65 नव चयनित कार्मिकों को सम्मानित किया गया।मंच संचालन नेहड़ा आदिवासी मीना सेवा समिति सचिव व स्काउटर रामशरण मीना के साथ अर्जुन लाल अध्यापक ने किया।कार्यक्रम के बीच बीच मे नेहड़ा गायक कृपाल मीना,गायक कृष्ण मीना,गायक विक्रम मीना ने मीणावाटी गीतों द्वारा मनोरंजन किया।

गुवाड़ा भोपाला सरपँच जगदीश नारायण की और से सभी प्रतिभाओं को पैन प्रदान किया गया वही कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथि,प्रतिभाओं व अभिभावकों को नास्ते की व्यवस्था जयराम मीना,मोहन लाल लिपिक ,हरदेव मीना एलडीसी, मोहन लाल पीटीआई, सुंदर लाल व्याख्याता, रामजीलाल दिल्ली पुलिस साथ ही खाने की व्यवस्था मैजोड सरपँच मुकेशी देवी की और से की गई। इस दौरान अंगारी सरपँच प्रतिनिधि रामकिशन मीना, गुढ़ा चुरानी सरपँच प्रतिनिधि रामेश्वर दयाल,सरपँच प्रतिनिधि भीकमपुरा रामदयाल मीना,क्यारा सरपँच छोटेलाल, पिपलाई सरपँच विश्राम मीना,सरपँच गुवाड़ा भोपाला जगदीश नारायण मीना,भामाशाह रतन मीना,पीईओ झीरी रामस्वरूप मीना, रामगोपाल मीना पीईओ पडाक,नेहड़ा गायक कृपाल मीना,गायक कृष्ण मीना,गायक विक्रम मीना,स्काउटर रोअर लोकेश मीना,हरकेश फौजी,हरीश मीना अध्य्यापक गुवाड़ा सद्दाराम,हरदेव अंगारी, प्रो०लक्ष्मी मीना,नरेश मीना, रिछपाल मीना, मुरलीधर मीना, हरकेश फौजी, राजेश टोड़ी, नोरता मैजोड,मांगीलाल मीना, कोषाध्यक्ष रामशरण मीना,अध्यापक हरीश मीना, बैंक प्रबंधक नरेश मीना,सरिता मीना,मुकेश मीना,धनपाल मीना,जयराम मीना,रिछपाल मीना,राजेश ब्याडवाल, राजेन्द्र मीना,अर्जुन लाल मीना, सुंदर लाल मीना,बृजमोहन मीना सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ व गणमान्य लोग,समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के साथ ही नव चयनित कार्मिक,अभिभावक मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है