राष्ट्रीय लोक अदालत रामगढ में 53 विचाराधीन और 4 बैंक सम्बधी मामलों का हुआ निस्तारण
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा ) रामगढ के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एसीजेएम और सिविल कोर्ट में लम्बित प्रकरण निस्तारण के लिए लगी लोक अदालत। जिसमें आपसी सक्षमति से बैंकों, बीमा और न्यायालय में विचाराधीन पुराने प्रकरणों का किया गया निस्तारण।जिसमें दोनों अदालतों के 53 विचाराधीन प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया। और बैंकों से सम्बधित 4 प्रकरण 7 लाख रू से अधिक के अवार्ड निपटाऐ गए । जिसमें से एक प्रकरण में 3 लाख 8 हजार रु के मामले को केवल 40 हजार रु में और 36000 रु वाले प्रकरण को केवल दो हजार में निपटारा कराया गया। इस दौरान न्यायिक कर्मचारी गोपाल खत्री, रामौवतार, राधेश्याम गुर्जर, हरजीत कौर, अधिवक्ता जाकिर हुसैन, अविनाश शर्मा, दिलीप चौधरी, मुजीबुर रहमान, चरणजीत सिंह, हरमीत सिंह सहित अनेक अधिवक्ता और बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।