राहुल गांधी की भारत जोड़ो पद यात्रा में पहुंच रहे हैं किसान: नहर लाना ही बन रहा किसानों का लक्ष्य
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ धर्मेंद्र चारखिया) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समानांतर पूर्व प्रधान रोहिताश चौधरी के नेतृत्व में चल रही पदयात्रा शनिवार को गांव लखीमपुर, दुनवास, बघिन, जंगली की ढाणी, छाबड़ी वास पहुंची। लखीमपुर में सतीश के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने पद यात्रियों की अगवानी कर चौपाल लेकर आए। जहां साफा मालाओं से पद यात्रियों का स्वागत किया गया। दुनवास गांव में कमल सिंह, रागुवीर रणसिंह, राजेंद्र सिंह, की अगवाई में डीजे के साथ यात्रा की अगवाई कर चौपाल पर लाकर पद यात्रा का साफा माला पहनाकर स्वागत किया ।
आज़ यात्रा में नांगल उड़िया, गदली की ढाणी, श्योपुर से ग्रामवासी यात्रा में साथ चल कर पद यात्रा को मजबूती प्रदान की। पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे रोहिताश चौधरी, ज़िला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर अजीत सिंह यादव, जगरूप सिंह यादव, अखिलेश कौशिक, रामावतार चौधरी, अंजली यादव , बाबूलाल अग्रवाल, बाबुलाल हुड्डा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुंडावर में जामुना से नहर लाने के लिए समर्थन की अपिल की और आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। साथ में वक्ताओं ने प्रोजेक्ट में पीने के पानी के लिए मुंडावर ब्लॉक को जोड़ने पर भंवर जितेंद्र सिंह और माननीय मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया । इस मौके पर राजू खटीक, प्रकाश चौधरी, प्रकाश मेघवाल,, चेतराम, योगेश पासवान मोहित जिंदल, दिनेश शर्मा, अंकित ,रमेश सैन, ताहिर खान, बाबूलाल यादव, कमल, यादराम पंच, मोना शर्मा,राहुल , लोकेश रतीराम मीणा आदि मौजूद रहे।