लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत कर अच्छी सफलता कर सकते हैं हासिल- बलजीत यादव
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ धर्मेंद्र चारखिया) बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने विधानसभा क्षेत्र के गांव हमीदपुर बनहड़, ऊँटोली, जखराना, निम्भोर व खोहर में गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से नवक्रमोन्नत व अंग्रेजी माध्यम हुई सरकारी विद्यालय में फीता कटवा कर उद्घाटन करवाया व विधायक यादव का ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ा एवं डीजे बजा कर का भव्य स्वागत किया विधायक की गरिमामय उपस्थिति रही। इस दौरान गांव के मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता का माला पहना कर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया इस दौरान विधायक यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है अच्छी शिक्षा हासिल कर हम अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं। अच्छी शिक्षा से हम अपने माता पिता के सपनों को पूरा कर सकते हैं तथा अच्छा कार्य कर समाज में देश में नई मिसाल कायम कर सकते हैं। शिक्षा ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है। साथ ही विधायक यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि अपने माता-पिता व दादा-दादी को सम्मान दे प्यार दे और उनकी देखभाल करें यादव ने कहा कि अच्छे दोस्तों के साथ रहे एवं अच्छी बातों को ग्रहण करें। विधायक यादव ने कहा कि शिक्षा से समाज और देश को नई दिशा मिलेगी इस दौरान बहरोड़ नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव वाइस चेयरमैन विक्रम यादव उप प्रधान पंचायत समिति बहरोड़ गजराज यादव, पूर्व उपप्रधान रामजस यादव, acbeo दारा सिंह यादव हमीदपुर सरपंच चंपा देवी, ऊँटोली सरपंच सुनील कुमार, जखराना सरपंच कर्ण सिंह, नवीन यादव पंचायत समिति सदस्य, गजराज गुरुजी, कंवर सिंह यादव सरपंच रोड़वाल, अर्जुन यादव सरपंच परतापुर, निम्भोर सरपंच सुरेश, पार्षद अनिल सेठ, शीतल यादव वीरेंद्र यादव, संतोष रावत, प्रमोद यादव, रवि यादव, मोहित यादव, धर्मेंद्र, संदीप, दयाराम गुर्जर, प्रकाश लम्बरदार, ऋषिराज यादव,सुचेत यादव काफी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।