विद्युत सप्लाई में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर कम वोल्टेज सप्लाई आने पर लोड को बढ़ाने की मांग की है ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने बताया कि काफी दिनों से कम वोल्टेज की लाइट आ रही है
रैणी अलवर
रैणी/अलवर- रैणी कस्बें में जागा मौहल्ला टेक उपर रहने वाले ग्रामीणों ने विद्युत सप्लाई में होने वाली अनियमितताओं को लेकर के रैणी विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सी एस मीणा को ज्ञापन सौंपकर कम वोल्टेज सप्लाई आने पर लोड को बढ़ाने की मांग की है
ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने बताया कि काफी दिनों से कम वोल्टेज की लाइट आ रही है जिसके कारण कूलर, पंखे, पानी मोटर मशीने सहित अन्य विधुत उपकरणों को चलने में परेशानी आ रही है बिजली उपकरण सही ढंग से लोड नहीं उठा पा रहे हैं इसी के साथ ग्रामीण लोगों ने नीचे झूलने वाले बिजली के तारों को ऊंचा करने की मांग विद्युत विभाग से की है ज्ञापन देने वालों में शिवचरण शर्मा, लोकेश जागा, राकेश जागा, मुकुट, प्रभु दयाल, सुरेश जागा , रामौतार, अनिल, सीताराम, जितेंद्र कुमार, राहुल जागा, इंद्र जागा, रामू जागा, अशोक जागा, सोनू जागा प्रहलाद आदि लोग शामिल रहें|
रैणी से योगेश गोयल की रिपोर्ट