तालुका विधिक सेवा समिति महुआ के तत्वाधान में लोक अदालत आयोजित:-321 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) तालुका विधिक सेवा समिति महवा द्वारा शनिवार को महुआ न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें बैन्च 01 के अध्यक्ष अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, महवा राकेश कुमार शर्मा एवं सदस्य (राजस्व मामले) संजय गोयल, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, महवा एवं सदस्य रतन चंद्र शर्मा, पैनल अधिवक्ता रहे।
लोक अदालत में महवा तहसील की भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बीआरकेजीबी बैंक की शाखाओं से संबंधित ऋण सम्बन्धी प्रि-लिटिगेशन के 65 प्रकरणों एवं राजस्व के 3570 प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा से किया गया तथा महवा स्थित तीनों न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से 321 प्रकरणों का निस्तारण आपसी समझाईश राजीनामा आदि से निस्तारण किया गया। इस प्रकार कुल 3956 प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से करते हुये करीब 17553805 रूपये ( अक्षरे एक करोड पिचहत्तर लाख तिरेपन हजार आठ सौ पाँच रूपये) की राशि का सैटलमेन्ट किया गया।
इसी क्रम में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, महवा के उनवान लखन बाई बनाम महेश एवं प्रिंयका दिनेश पति-पत्नी का आपसी समझाईश से राजीनामा करवाकर एक-दूसरे को माला पहनाकर उनको उनके घर साथ भेजा गया पक्षकारान की ओर से अधिवक्ता धर्मसिंह राजपूत उपस्थित रहे एवं उनवान अनीता बनाम महेन्द्र में भी पक्षकारान को आपसी समझाईश से राजीनामा करवाकर न्यायालय से साथ-साथ घर भेजा। पक्षकारान की ओर से अधिवक्ता हरिसिंह मीना उपस्थित रहे। इस अवसर पर तहसीलदार महवा, तहसीलदार मण्डावर एवं तहसीलदार बैजूपाड़ा उपस्थित रहे तथा महवा मुख्यालय के विद्वान अधिवक्तागण ने बढ़ चढ़कर राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में भाग लिया और प्रकरणों के निस्तारण में अहम भूमिका निभाई साथ ही इस अवसर पर न्यायालय के कर्मचारीगण ने भी उत्कृष्ठ कार्य किया। बैंक प्रकरण निस्तारण में अशोक वशिष्ठ एवं अब्दुल हई खां, हरि सिंह मीना अधिवक्तागण का सहयोग सराहनीय रहा।