गोविन्दगढ़ क्षेत्र में 90A की कार्यवाही बाद कृषि भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की तैयारी:निर्माणाधीन भुखण्डो पर संकट
गोविंदगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ तहसील क्षेत्र में कृषि भूमि पर हो रहे अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन के द्वारा 90 A की कार्रवाई के बाद भी अवैध रूप से कट रही कालोनियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। भू माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह प्रशासन की नाक के नीचे कृषि भूमि पर लगातार अवैध कालोनियां काट रहे हैं और सरकार को हानि पहुंचा रहे हैं वही कॉलोनीयों मैं जमीन खरीद रहे लोग भी जानकारी के अभाव में वहां पर भूमि खरीद रहे हैं और भविष्य में प्रशासन की होने वाली कार्यवाहियों से अनभिज्ञ हैं।इस कृषि भूमि पर अवैध रूप से भूमाफियाओं द्वारा की जा रही प्लाटिंग के मामले में आज गोविंदगढ़ पहुंचे भाजपा नेता जय आहूजा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिन भूमियों पर प्रशासन के द्वारा 90 A कार्रवाई की जा चुकी है उन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी और कृषि भूमि पर अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग को जल्द ही चिन्हित कर आगे की कार्रवाई भी कराई जाएगी ।
गोविंदगढ़ क्षेत्र में एवं रामबास क्षेत्र में अवैध कालोनी काटी जा रही है जिसमें रेलवे पटरी के पास दो स्थानों पर एवं रामगढ़ रोड पर, खेड़ामहमूद रोड पर,सीकरी रोड़ ,तहसील के पास कृषि भूमि पर प्लॉट बेचे जा रहे हैं ।
गौरतलब है कि गोविंदगढ़ एवं रामबास पटवारी के द्वारा ऐसी चिन्हित भूमियों को 90 A की कार्रवाई के नोटिस जारी कर दिए गए हैं और इन पर जल्द ही कार्यवाही होने की बात सामने आ रही है। अब ऐसे में वहां पर जो भूमि खरीद चुके हैं उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है हालत यह है कि क्षेत्र में कुछ भूमिया तो एग्रीमेंट पर ही खरीदी में बेची जा रही है और लोग केवल आश्वासन पर अपनी जमा पूंजी को दाव पर लगा रहे हैं।