दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे उद्घाटन के दौरान किसानों का रेल रोको कार्यक्रम स्थगित
रामगढ (अलवर, राजस्थान/राधेश्याम गेरा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे उद्घाटन के लिए दौसा आगमन के दौरान चढूनी किसान यूनियन के किसानों द्वारा ईआरसीपी योजना लागू कराने की मांग और अलवर जिले के नदी नालों और बांधों को शामिल कराने की मांग को लेकर 12 फरवरी को मथुरा जयपुर वाया दौसा जाने वाली रेल रोकने का कार्यक्रम बनाया गया था । यह कार्यक्रम अब प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करने के बाद स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी चढूनी किसान यूनियन के जिला प्रभारी विरेन्दर मोर द्वारा दी गई है। मोर ने बताया ईआरसीपी योजना को लागू कराने व अलवर जिले के सभी नदी नालों को शामिल करने के मामले में किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर मांगो के सम्बन्ध में प्रशासन से हुई वार्ता के बाद रेल रोकने का कार्यक्रम स्थगित किया गया है।