महिलाओं को अभी तक स्मार्टफोन नहीं मिलने से मायूसी
लक्ष्मणगढ़ ,अलवर (कमलेश जैन)
सरकार की ओर से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत 10 अगस्त को की गई महिलाओं के चेहरे पर स्मार्टफोन मिलने को लेकर खुशी थी। लेकिन 12 अगस्त तक उपखंड क्षेत्र में स्मार्टफोन वितरण नहीं होने से महिलाओं में मायूसी देखी गई। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं सरकारी कार्यालय और स्मार्टफोन वितरण स्थलो पर चक्कर लगा रही है। लेकिन उन्हें स्मार्टफोन वितरण को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है।
उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि स्मार्टफोन के लिए 16 अगस्त के लिए पात्र महिलाओं के पास स्थान सहित एसएमएस भेजा जाएगा । स्मार्टफोन के लिए ग्राम पंचायत नगर पालिका वार्ड अनुसार दिनांकों की सूचना के आधार पर वितरण किया जाएगा। स्मार्टफोन वितरण के लिए स्थान का चयन उचित नहीं मिलने के कारण ऐसा हुआ है। सरकार की ओर से विधवा एकल महिला नरेगा में 100 दिवस का कार्य करने वाली महिलाएं 9 से 12वीं तक की क्लास की छात्राए महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को प्रथम स्कीम में शामिल किया जा रहा है।